window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); काॅलेज अपने अनुशासन एवं शैक्षिक वातावरण के कारण उन्नति के मार्ग पर अग्रसर: संजय गुलाटी | T-Bharat
November 16, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

काॅलेज अपने अनुशासन एवं शैक्षिक वातावरण के कारण उन्नति के मार्ग पर अग्रसर: संजय गुलाटी


हरिद्वार ,(Amit kumar): एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज आज मुख्य अतिथि संजय गुलाटी, कार्यपालक निदेशक, भेल, हरिद्वार द्वारा महाविद्यालय परिसर में भेल के सौजन्य से निर्मित छात्राओं हेतु प्रसाधन कक्ष का लोकार्पण किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती वन्दना व द्वीप प्रज्जवलित कर, काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर वीर सैनिकों को नमन किया गया। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का बुक्के व स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि संजय गुलाटी, कार्यपालक निदेशक, भेल, हरिद्वार ने काॅलेज में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने पर खुशी प्रकट करते हुए काॅलेज में कोविड-19 के नियमों के पालन की सरहाना की। उन्होंने कहा कि अपनी विभिन्न शैक्षणिक तथा शिक्षणेत्तर गतिविधियों के कारण यह महाविद्यालय जनपद की अग्रणी शिक्षण संस्थानों के रुप में निरन्तर विकास के मार्ग पर अग्रसर है। श्री गुलाटी के काॅलेज के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह काॅलेज जनपद के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक है। जिसे यहाँ की ख्याति प्राप्त धर्मिक संस्था श्रवणनाथ मठ के संतों और मनीषियों ने निरंजनी अखाड़ा श्री पंचायती के सक्रिय सहयोग से सन् 1961 ई. में स्थापित किया था। छात्रा-छात्रायें यहाँ के शान्त वातावरण में तल्लीनता व मनोयोग के साथ अपनी अध्ययन क्षमता को विकसित करके अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं। वहीं काॅलेज के शिक्षकगण व कर्मचारी बधाई का पात्र हैं जिनके सहयोग से यह काॅलेज ने उच्चतम मापदण्ड स्थापित किये हैं। उन्होंने भविष्य में भी सामाजिक दायित्व निभाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने संजय गुलाटी, कार्यपालक निदेशक, भेल के सामाजिक दायित्व की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक बड़ी ही खुशी की बात है कि 1961 पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पूज्य संतों के आशीर्वाद व सहयोग से हमारा काॅलेज प्रारम्म हुआ वहीं 1961 में जन्मे संजय गुलाटी जी भेल हरिद्वार के 22वें प्रमुख बने। वर्ष 2013 में श्री संजय गुलाटी जी को महाप्रबन्धक टरबाईन का दायित्व सौंपा गया, आपने मेनुफैक्चरिंग टैक्नाॅलोजी प्रोडेक्शन प्लानिंग आदि विभिन्न क्षेत्रों में अनेक विशिष्ट कार्य किये हैं। श्री गुलाटी देश के उन चुनिन्दा तकनीकि विशेषज्ञों में जाने जाते हैं जिन्हें स्टीम टरबाईन के साथ-साथ गैस टरबाईन मेनुफैक्चरिंग का अनुभव प्राप्त है। हरिद्वार में श्री संजय गुलाटी जी के नेतृत्व में सुपर क्रिटिकल तकनीकि पर आधरित 660, 700, 800 मेगावाॅट रेटिंग की टरबाईनों का भारत में पहली बार सफलतापूर्वक निर्माण किया गया।
कार्यक्रम में माँ सरस्वती वन्दना कु. अनन्या भटनागर, कुणाल धवन ने, ‘बेखौफ और बादल पर घाव गीत, है प्रीत जहां की रीत सदा गीत कुणाल धवन ने तथा लुका-छिपी बहुत हुई गीत मुकुल कुमार ने प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं का मन मोहा। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने सभी अतिथियांे को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में सत्र 2019-20 में बी.ए. की छात्रा कु. आरती गोस्वामी पुत्री श्री सुरेन्द्र गोस्वामी को विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ अंक (95.6 प्रतिशत) प्राप्त करने पर पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भेल, हरिद्वार के आर.आर. शर्मा, महाप्रबन्धक, एच.आर., जीत बहादुर, डी.जी.एम., सी.एस.आर., राकेश माणिक ताला, ए.जी.एम., सी.एम.पी.आर., अजीत अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबन्धक, पी.के. मौराना, डी.जी.एम. फाईनैंस, सुभाष चन्द, सीनियर मैनेजर, सिविल डिपार्टमेंट, सहित काॅलेज के डाॅ. मन मोहन गुप्ता, मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. जेसी.आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, श्रीमति रिकंल गोयल, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, वेद प्रकाश चैहान, मोहन चन्द्र पाण्डेय, अंकित अग्रवाल, दिव्यांश शर्मा, पंकज यादव, होशियार सिंह चैहान, श्रीमती हेमवंती, संजीत कुमार आदि शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

news
Share
Share