वाराणसी। एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ में लीड रोल में हैं। वो इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नज़र आएंगी।
आज वाराणसी में फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील किया गया। खास बात यह कि, कंगना ने इस मौके पर गंगा में एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच बार डुबली लगाई। फिल्म तो 27 अप्रैल 2018 को रिलीज़ होगी लेकिन इसका फर्स्ट लुक भव्य तरीके से लॉन्च किया गया।
फिल्म का फर्स्ट लुक को भव्य तरीके से रिलीज़ किया गया। इस मौके पर कंगना ने डुबकी लगाई। कंगना ने डुबकी लगाने के साथ गंगा मां को प्रणाम किया।
आप सोच रहे होंगे कि कंगना ने एक या फिर दो बार डुबकी लगाई होगी। लेकिन एेसा नहीं है कंगना ने पांच बार डुबली लगाई।
खास बात यह कि, यह फर्स्ट लुक असाधारण था। चूकिं, इसके लिए फिल्म की स्टारकास्ट और टीम वाराणसी पहुंची।
आपको बता दें कि, इस मौके पर कंगना का लुक ट्रेडिशनल था।
इस रिलीज़ के लिए वाराणसी को इसलिए चुना गया क्योंकि, रानी लक्ष्मीबाई का जन्म काशी में 1828 में हुआ था।
कंगना रनौत ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा मां की पूजा की और फिर आरती भी की।
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज़ होगी।
More Stories
सतीश कौशिक ने 66 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली, उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक में डूबी
पारस छाबड़ा ने किया आसिम का अपमान, गौहर ने जताई सहानुभूति: Bigg Boss 13
रोनाल्डो के बचाव में उतरे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री