रुड़की: शहर की एक छात्रा के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो व मैसेज पोस्ट करने का मामला सामने आया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर कॉलोनी निवासी एक युवती शहर के एक कॉलेज की छात्रा है। छात्रा के परिजनों के मुताबिक छात्रा को खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा निवासी अनस गौड़ काफी दिनों से पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। जब विरोध किया तो उसने सोशल साइट पर बदनाम करने व जान से मारने की धमकी दी।
छात्रा को सहेली ने बताया कि उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट संचालित हो रहा है। जिसमें अश्लील फोटो और मैसेज पोस्ट हो रहे हैं। सोशल साइट पर चेक किया तो बात सही निकली है। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपी अनस गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक