हरिद्वार,(Amit kumar)। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीजगदीश लाल द्वारा जगजीतपुर राजागार्डन, पीठ बाजार ज्वालापुर की सरकारी सस्तागल्ला की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कार्ड धारकों से वितरणसम्बधी गड़बड़ी की जानकारी ली गयी। राशन दुकानों के बाहर लाॅक डाउन पालन तथासोशल डिस्टेंसिंग का अनुपाल कराने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी।श्री लाल ने बताया किजिलाधिकारी हरिद्वार पूरे नगर निगम ंक्षेत्र को चार क्षेत्रों में बांटा गया है। इसमेकोतवाली नगर क्षेत्र, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र, कनखल थाना क्षेत्र तथा रानीपुर थानाक्षेत्र। इन सभी क्षेत्रों के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी को नियुक्त किया गया है।
पीठ बाजार ज्वालापुर की सरकारी सस्तागल्ला की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया: श्रीजगदीश लाल

More Stories
एमडीडीए का अवैध निर्माणों पर सख्त प्रहार, सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तेज
भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का निर्णायक बिगुल
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की