रोम। इलटी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या 10023 हो गई है, जबकि अब तक यहां इससे 92,472 लोग संक्रमित हुए हैं।
नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने शनिवार की रात टेलीविजन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कोविड-19 के कारण आज 889 मरीजों की मौत हुई, जिसके कारण इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10023 हो गई।
सामने आये। उन्होंने बताया कि अभी भी देशभर में 70065 लोग इस घातक विषाणु से ग्रसित है, जिनमें से 26676 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और इनमें से 3856 लोग गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
चीन में कोविड का कहर, अगले एक महीने में हालात होंगे बेकाबू
चीन ही नहीं अब जापान में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ने लगे, 2 लाख से ज्यादा केस
सिंगापुर को मिली कोरोना के नियमों से आजादी, इजरायल से अमेरिका तक मास्क फ्री