नई दिल्ली। आइपीएल का 11वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच खेला गया। ईडन गार्डन के मैदान पर खेले गए इस मैच से पहले एक अप्रिय घटना घट गई थी। हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
स्टेडियम में लग गई थी आग
ईडन गार्डन स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के मैच से ठीक पहले प्रेस बॉक्स में एसी यूनिट के बाहर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से खलबली मच गई।
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जल्द ही 20 दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। राज्य के अग्निशमन सेवा मंत्री शोभन चटर्जी ने पत्रकारों को बताया, ‘एसी यूनिट के बाहर काला धुआं निकलता दिखा। दमकल कर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और अग्निशमक यंत्रों का उपयोग कर आग पर काबू पाया’।
More Stories
इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, कोहली-शमी ने रचा इतिहास
विश्वामित्र चोंगथम सहित तीन भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किये गए प्रदर्शन पर पूरी टीम को गर्व : पुजारा