नईदिल्ली,। दिल्ली में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. कल जहां दिन में धूप खिली रही वहीं शाम होते तक बादल छाने लगे. दिल्ली और एनसीआर में तेज हवाओं के साथ शाम से ही लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार देर शाम को तेज बारिश हुई. नोएडा और गाजियाबाद के भी कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. वहीं राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि से किसानों की फसलें खराब होने की भी खबर है.
मौसम विभाग के अनुसार सुबह का तापमान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया वहीं 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. शहर के रिंग रोड, महारानी बाग में काफी तेज बारिश हुई. गुरुवार देर शाम से हो रही बारिश के कारण ठंड बढ़ गई. विभाग ने पूरे उत्तरी भारत में हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार अभी तेज हवाओं के साथ ही बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके साथ ही विभाग ने कहा है कि पूरे उत्तर भारत में हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली के कामराज रोड, पालम और रोहिणी इलाके में भी गुरुवार देर शाम बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है.
००
Her khabar sach ke sath
More Stories
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने किया किनारा
नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या से निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया
CM केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने पर BJP ने साधा निशाना