window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); संत मोनिका टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का फायनल | T-Bharat
November 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

संत मोनिका टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का फायनल



रायगढ़,। स्व. अमित सिंह ठाकुर फुटबॉल प्रतियोगिता का फायनल मैच संत मोनिका टीम एवं विजयपुर टीम के मध्य खेला गया जिसमें संत मोनिका टीम ने शूटआउट मुकाबले में 5-3 से विजय प्राप्त की। मैच के रेफरी शैलु राव, शारदा गहलोत व संतोष निषाद रहे। यंग ब्वायज फुटबॉल क्लब आयोजन समिति के अध्यक्ष विजयेन्द्र यादव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता पिछले एक सप्ताह से म्युनिस्पल स्कूल मैदान पर चल रही थी जिसमें कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसका फायनल संत मोनिका टीम ने जीता। फायनल मैच के समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जानकी काटजू, कार्यक्रम अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा सचिव जिला क्रिकेट संघ, विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद शाखा यादव, पार्षद विकास ठेठवाल, वरिष्ठ खिलाड़ी किरण पथकी, हेमंत राठौर, जफर उल्लाह सिद्दीकी, संजय सिंह ठाकुर, राजेश शुक्ला, आरजू शांडे, वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेसी दीपक पाण्डेय, अशरफ खान, श्रीमती स्नेहलता शर्मा, अमृत काटजू आदि मौजूद थे। स्व. अमित ठाकुर की फोटो पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलन कर समारोह का आरंभ हुआ तत्पश्चात् अपने उद्बोधन में महापौर जानकी काटजू ने खिलाडिय़ों के द्वारा मैदान के संबंध में रखी गई मांग को पूरा करने का वादा किया, जबकि अपने अध्यक्षीय भाषण में वरिष्ठ खिलाड़ी रामचन्द्र शर्मा ने मैदान से संबंधित पुरानी बातों को याद करते हुए फिर से मैदान के पुनरूद्धार की जरूरत बताई। वहीं पार्षद शाखा यादव ने टीमों को बधाई देते हुए मैदान के लिये दिल से प्रयास करने की बात कही। इसी तरह दीपक पाण्डेय, आयोजन समिति के अध्यक्ष विजयेन्द्र यादव ने भी प्रोत्साहित करने वाली बातें कही। फायनल विजेता को 7 हजार 1 रूपये व शील्ड तथा उपविजेता को 5 हजार 1 रूपये व शील्ड प्रदान किया गया साथ ही मेन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज आदि ईनाम भी वितरित किये गये। मंच संचालन युवा खिलाड़ी विकास पाण्डेय ने तथा आभार प्रदर्शन विजयेन्द्र यादव ने किया।

news
Share
Share