अबू धाबी। T10 League: टी-20 क्रिकेट से भी ज्यादा एक्शन देखना चाहते हैं तो कमर कस लीजिए। अबू धाबी का शेख जाएद स्टेडियम आपकी यह हसरत पूरी करने के लिए तैयार है, जहां दुनिया की इकलौती टी-10 लीग का तीसरा संस्करण शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। 15 से 24 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का हरेक दिन एक्शन का ‘सुपर डोज’ होगा। चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी तो विकेटों की भी झड़ी लगेगी।
महज 120 गेंदों वाले इस मैच के लिए बल्लेबाजों को पवेलियन में ही ‘शैडो प्रैक्टिस’ कर सेट होकर मैदान में उतरना पड़ेगा तो गेंदबाजों के सामने भी अपने दो ओवर का कोटा किफायत के साथ पूरा करने की कड़ी चुनौती होगी। कुल मिलाकर कहें तो मैच की पहली गेंद से ही रोमांच शुरू हो जाएगा। इस लीग का पिछला दो सीजन भी काफी हिट रहा था और क्रिकेट फैंस ने इसे खूब पसंद किया था। इस बार इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा निगाहें टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह पर भी रहने वाली है। युवी पहली बार इस लीग में हिस्सा लेने जा रहे हैं और वो मराठा अरेबियंस के आइकन खिलाड़ी हैं।
क्रिकेट सितारों की लगेगी झड़ी : टी-10 लीग में क्रिकेट सितारों की झड़ी लगेगी। युवराज सिंह, शेन वॉटसन, किरोन पोलार्ड, इयान मोर्गन, जहीर खान, शोएब मलिक, हाशिम अमला, ड्वेन ब्रेवो, लसित मलिंगा, मोइन अली, डैरेन सैमी, आंद्रे रसेल, शाहिद अफरीदी, क्रिस लिन जैसे मौजूदा और रिटायर्ड खिलाड़ी विभिन्न टीमों की तरफ से इसमें हिस्सा ले रहे हैं। हरेक टीम में एक आइकन खिलाड़ी है।
भाग लेने वाली टीमें : कलंदर्स, मराठा अरेबियंस, बांग्ला टाइगर्स, कर्नाटक टस्कर्स, दिल्ली बुल्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, नॉर्दर्न वारियर्स और टीम अबू धाबी।
आइकन खिलाड़ी : इयान मोर्गन व मोइन अली (इंग्लैंड), क्रिस लिन व शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), तिसारा परेरा (श्रीलंका), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज) और हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)।
More Stories
इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, कोहली-शमी ने रचा इतिहास
विश्वामित्र चोंगथम सहित तीन भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किये गए प्रदर्शन पर पूरी टीम को गर्व : पुजारा