रुद्रप्रयाग,। गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज रावत उम्र 32 वर्ष निवासी कविल्ठा रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।
पुलिस कंट्रोल रूम ने आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दी कि गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग के विद्यापीठ से लगभग दो किलोमीटर आगे कालीमठ मंदिर की ओर जा रहे मार्ग पर एक बाइक सवार सड़क से करीब पचास मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स टीम तहसील ऊखीमठ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम जब मौके पर पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक लाया और फिर पीएम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गुप्तकाशी-कालीमठ मार्ग पर बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शीघ्र टीम को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि बाइक सवार के खाई में गिरने से मौके पर मौत हो गई थी।

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक