window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हरक सिंह रावत के निवास के बाहर हुए प्रदर्शन की सिख प्रबुद्ध समाज ने निंदा की | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हरक सिंह रावत के निवास के बाहर हुए प्रदर्शन की सिख प्रबुद्ध समाज ने निंदा की

देहरादून,। उत्तराखंड एक शांतिप्रिय प्रदेश के रूप में जाना जाता है, कुछ लोग अनर्गल मुद्दों को बढ़ावा देकर प्रदेश में आपसी भाईचारा, सौहार्द और शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के निवास के बाहर हुए प्रदर्शन की उत्तराखंड का सिख प्रबुद्ध समाज कड़ी निंदा करता है। प्रशासन को इस मामले में सख्ती से निपटना चाहिए और भविष्य में भी प्रदेश में शांति भंग करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विधिक कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर चल रही फोटो, वीडियो और पोस्टों पर की जा रही टिप्पणियों से साफ समझ आता है कि आपसी भाईचारे और समाज को बांटने की राजनीति कौन कर रहा है और हरक सिंह रावत द्वारा सार्वजनिक रूप से खेद और क्षमा प्रकट करने के बावजूद इस प्रकरण से राजनीतिक लाभ कौन लेना चाहता है। सभी को समझना चाहिए कि “सिखों के नाम पर उत्तराखंड में ओछी और स्वार्थी राजनीति की जा रही है“ हरक सिंह रावत के निवास पर हुई इस घटना को सिख समाज से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, यह विशुद्ध रूप से प्रायोजित प्रदर्शन प्रतीत होता है। उत्तराखंड में सिख समाज ने हमेशा आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया है और आगे भी उसी पर चलने का संकल्प निभाता रहेगा।
————————————

news
Share
Share