window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का बकाया 10 करोड़ का विद्युत बिल किया जमा | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का बकाया 10 करोड़ का विद्युत बिल किया जमा

हरिद्वार,। शहर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद से ही चर्चाओं में है। पूर्व में पहले यहां पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्र मेडिकल कॉलेज के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बाद नवंबर की शुरुआत में बिजली का कनेक्शन काटने का विरोध किया गया। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने का दावा है कि अब छात्रों को सभी सुविधाएं मिलने लगी हैं। सरकार ने विद्युत विभाग का दस करोड़ रुपए का बिजली का बकाया बिल जमा कर दिया है। अगले पांच महीनों में यहां हॉस्पिटल भी शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके विभाग ने 287 डॉक्टरों का अधियाचन भेजा है। डॉक्टरों की नियुक्ति होने पर काफी सुविधा हो जाएगी।
दरअसल नवम्बर की शुरुआत में हरिद्वार के मेडिकल कॉलेज का बिजली का बिल जमा ना होने के चलते कनेक्शन काट दिया गया था। बिजली न होने से यहां पढ़ने वाले एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई तो छात्र विरोध में उतर आए और उन्होंने धरना प्रदर्शन तक कर डाला। इस पर सफाई देते हुई उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का अभी 20 प्रतिशत कार्य शेष रह गया है। उनके द्वारा कॉलेज को जल्दी इसलिए शुरू किया गया था क्योंकि अगले वर्ष तक मेडिकल कॉलेज के साथ ही हॉस्पिटल भी शुरू करना था।
धन सिंह ने कहा कि अभी तक मेडिकल कॉलेज का विद्युत कनेक्शन मेडिकल कॉलेज की कार्यदाई संस्था के नाम पर था। अब बिजली का कनेक्शन मेडिकल कॉलेज के नाम पर करा लिया गया है। इसलिए कुछ दिन वहां बिजली की दिक्कत रही और विद्युत विभाग द्वारा जो 10 करोड़ के बकाए की मांग की गई थी, वह भी जमा करा दिया गया है। इसके साथ ही मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार पूरे उत्तराखंड की स्वास्थ सेवा बेहतर बनाने में जुटी है। इसके लिए पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही हैं।
हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली नीट की कठिन परीक्षा पास करने के बाद ही यहां एडमिशन होता है। वर्तमान में यहां दो बैच चल रहे हैं। एक बैच 2024 और दूसरा बैच 2025 के छात्रों का है। कुल मिलाकर 200 छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। एक साल पहले जब कॉलेज को पीपीपी मोड पर चलाने की बात सामने आई, तो पहले बैच के छात्रों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया था। नवम्बर की शुरुआत में दूसरे बैच ने बिजली का कनेक्शन काट दिए जाने का विरोध किया।
मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि अगले 5 महीनों में मेडिकल कॉलेज में अस्पताल भी शुरू हो जाएगा। अस्पताल में इमरजेंसी को छोड़कर 80 प्रतिशत तक बेड के लिए हरिद्वार और आसपास के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यहां डॉक्टरों से लेकर सभी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। हॉस्पिटल शुरू होने से रेफरल केसों में कमी आएगी और यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

news
Share
Share