window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स ने राइटफेस्ट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी के अधिग्रहण की घोषणा की | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स ने राइटफेस्ट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी के अधिग्रहण की घोषणा की

देहरादून,। बफ़ेलो वाइल्ड विंग्स, विंग ज़ोन, ब्लेज़ कबाब्स, टॉर्टिला और इसकी सहायक कंपनी टेकसॉफ्ट सिस्टम्स इंक. जैसे अग्रणी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड संचालित करने वाली दक्षिण भारत में तेजी से बढ़ती मल्टी-फॉर्मेट फूड सर्विस कंपनी स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड (बीएसईः 539895) के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर ने राइटफेस्ट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। है। कंपनी के 75 वर्षों से अधिक के संयुक्त हॉस्पिटैलिटी अनुभव और 500 से अधिक सदस्यों की टीम के साथ काम करने वाली यही कंपनी का यह अधिग्रहण भारत के तेजी से विकसित होते कैज़ुअल डाइनिंग, क्विक सर्विस और टेक-इनेबल्ड फूड एक्सपीरियंस सेक्टर में एक रणनीतिक विस्तार का प्रतीक है। यह कदम केवल एक एंटरटेनमेंट वेन्यू ऑपरेटर के अधिग्रहण से कहीं अधिक है, यह कंपनी की पाक-परंपरा से आगे बढ़ते हुए एक्सपीरियेंशियल लाइफस्टाइल इकोसिस्टम में विस्तार की दिशा में एक सूझ बूझ भरा कदम है। राइटफेस्ट के मजबूत ब्रांड, लाइव म्यूज़िक इवेंट्स और प्रीमियम वेन्यू एसेट्स का लाभ उठाते हुए, कंपनी मेट्रो शहरों और पर्यटन स्थलों पर मिलेनियल्स और पर्यटकों की बढ़ती मांग को पूरा का लक्ष्य रखती है।

news
Share
Share