देहरादून,। जनपद हरिद्वार के शुभम सिटी एवं पिरामिड कॉलोनाइज़र प्रोजेक्ट के स्वामी संजीव गुप्ता ने उनके प्रोजेक्ट के विरुद्ध चलाई जा रही खबरों को फर्जी एवं भ्रामक बताया है। संजय गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ‘शुभम सिटी हरिद्वार’ से संबंधित खबरों को झूठा, दुष्प्रचार एवं बिना प्रमाण के प्रसारित समाचार बताया। उन्होंने इस संदर्भ में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ये उनके प्रोजेक्ट को बदनाम करने की साजिश है जिसे कुछ तथाकथित लोगों द्वारा किया गया है।
संजीव गुप्ता ने कहा, हाल ही में कुछ मीडिया पोर्टलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर कुछ लोगों द्वारा “फर्जी कॉलोनी घोटाले” से संबंधित भ्रामक समाचार प्रकाशित किए गए हैं, जिनमें सहायक अभियंता, एचआरडीए का नाम और चित्र प्रदर्शित किया गया है। यह समाचार पूर्णतः असत्य, भ्रामक और किसी भी प्रमाण, विभागीय रिपोर्ट या सरकारी आदेश से रहित है।
शुभम सिटी एवं पिरामिड कॉलोनाइज़र प्रोजेक्ट के स्वामी संजीव गुप्ता ने अपनी ओर से सारी बात स्पष्ट करते हुए कहा, वास्तविक तथ्य के अनुसार शुभम सिटी और पिरामिड कॉलोनाइज़र प्रोजेक्ट पूर्णतः वैध और स्वीकृत परियोजनाएँ हैं, जिनके सभी कार्य हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के नियमों के अनुसार संपन्न किए गए हैं। परियोजना से संबंधित सभी तकनीकी और प्रशासनिक कार्य पूर्णतः पारदर्शिता और नियम अनुसार किए गए हैं एवं किसी भी विभागीय अभिलेख में ऐसा कोई आदेश या रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है जो उनके विरुद्ध किसी अनियमितता या कार्रवाई का संकेत दे।
Her khabar sach ke sath

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक