window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); गांव में जेसीबी मशीन के पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

गांव में जेसीबी मशीन के पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

रुद्रप्रयाग,। केदारघाटी का सीमांत गांव तांषी आखिरकार ग्रामीणों के लंबे संघर्षों के बाद मोटरमार्ग से जुड़ गया है। गांव के मोटरमार्ग से जुड़ने के बाद ग्रामीणों को कई किमी की पैदल आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही ग्रामीणों की कई प्रकार की समस्याएं दूर होंगी।
दरअसल, केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत सीमांत गांव तोंषी आजतक मोटरमार्ग से नहीं जुड़ पाया था। ग्रामीणों कई किमी की पैदल दूरी तय करके रोजमर्रा की सामग्री पीठ में ढ़ोते थे। सबसे अधिक दिक्कतें बुजुर्ग मरीजों को सड़क तक पहुंचाने में होती थी। कई बार तो पैदल रास्ते में ही मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्थिति यह थी कि मोटरमार्ग न होने के कारण गांव से लगातार पलायन जारी था। बस कुछ ही परिवार गांव में मौजूद थे। अब गांव के मोटरमार्ग से जुड़ने के बाद ग्रामीणां की काफी समस्याएं दूर होंगी।
त्रियुगीनारायण से तोंषी छह किमी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य वर्ष 2021 में प्रारंभ हुआ था। अब सड़क का निर्माण कार्य होते-होते गांव के निकट तक पहुंच चुका है। जेसीबी मशीन के गांव के बीच पहुंचते ही ग्रामीणों ने खुशी जताई और स्वागत किया। त्रियुगीनारायण-तांषी मोटरमार्ग के बनने से ग्रामीणों के आवागमन में होने वाली दिक्कतें दूर होने के साथ ही बुजुर्गो एवं महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने में होने वाली परेशानियां भी दूर होंगी। साथ ही स्कूली छात्रों को लम्बी पैदल दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। निवर्तमान ग्राम प्रधान तांषी जगत सिंह रावत ने प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि गांव की सड़क कटिंग का कार्य ग्रामीणों के संघर्षों से वर्ष 2021 में शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि मोटरमार्ग के बनने से तोंषी गांव के ग्रामीणों की कई प्रकार की समस्याएं दूर होंगी। ग्राम प्रधान तोषी दीपेंद्र सिंह रावत ने सड़क पहुंचने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि गांव में हो रहे पलायन पर अब विराम लगेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

news
Share
Share