window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपने फ्लैगशिप स्टोर के साथ देहरादून में रखा कदम | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपने फ्लैगशिप स्टोर के साथ देहरादून में रखा कदम

देहरादून,। सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने दशहरा के पावन पर्व के पाँचवें दिन, बड़े ही मनोरम शहर देहरादून में अपने पहले स्टोर का शुभारंभ किया, जो ख़ुशहाली, नई शुरुआत और देवी माँ के प्रति अटूट श्रद्धा का उत्सव मनाने वाला त्यौहार है। बेहतरीन अदाकारा और ब्रांड एंबेसडर विद्या बालन ने अपनी मौजूदगी से स्टोर के उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई। यह स्टोर 8,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जो मसूरी की पहाड़ियों तक जाने वाले राजपुर रोड जैसे बहुत ही महत्वपूर्ण जगह पर स्थित है। इस दो मंजिला शोरूम में सोने, हीरे और प्लेटिनम में तैयार किए गए कुछ सबसे ज्यादा लोकप्रिय और खूबसूरती से डिज़ाइन किए गए गहनों का कलेक्शन मौजूद है। पारंपरिक से लेकर मॉडर्न डिजाइन वाले, हल्के-फुल्के गहनों से लेकर बहुत अधिक कारीगरी वाले, तथा बिल्कुल सादगी भरे डिजाइन से लेकर स्टेटमेंट ज्वेलरी तक-ये कलेक्शन अलग-अलग तरह के डिजाइनों में ब्रांड की महारत को दिखाते हैं, और यहां खरीदारों को हर तरह की पसंद और खुशी के हर मौके के लिए कुछ-नकुछ जरूर मिलेगा।
सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी एवं सीईओ, सुवनकर सेन ने कहा, देहरादून में अपने पहले स्टोर के शुभारंभ के साथ उत्तराखंड में अपनी मौजूदगी को बढ़ते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है, जो त्योहारों के शुभ अवसर पर गहनों की खरीदारी करने वाले स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनकर उभरेगा। सेन्को ज्वेलरी की परंपरा, शानदार कारीगरी और नज़ाकत को एक ऐसे शहर में लाते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत के लिए मशहूर है। सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स की डायरेक्टर, जोइता सेन ने कहा, हमारे हर गहने में पहनने वाले की भावनाएं और उसे बनाने वाले के हुनर से निखरकर सामने आने वाली ख़ूबसूरती, दोनों झलकती है। सेन्को खुद को हर प्रदेश की संस्कृति और खूबसूरती की पसंद के हिसाब से ढाल लेता है, जो इस ब्रांड की सबसे बड़ी खूबियों में से एक है। हम पारंपरिक से लेकर नए जमाने के अनुरूप को डिज़ाइनों की पेशकश करते हैं, जिसमें सोने, हीरे और प्लेटिनम के ऐसे कलेक्शन शामिल हैं जिन्हें हर तरह की पसंद, हर उम्र और हर उत्सव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। देहरादून का यह नया शोरूम अलग-अलग तरह के डिज़ाइनों की पेशकश और हर किसी की पसंद को शामिल करने के उसी भाव को दर्शाता है।

news
Share
Share