window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में बीआईएस देहरादून शाखा द्वारा भव्य आयोजन | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में बीआईएस देहरादून शाखा द्वारा भव्य आयोजन

हरिद्वार,। विश्व मानक दिवस-2025 के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा द्वारा गुरुवार को हरिद्वार में मानक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्योगों के प्रतिनिधियों, ज्वैलर्स, स्कूली छात्रों, सरकारी विभागों के अधिकारियों और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं कल्पना सैनी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी क्राइम हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा तथा बीएचईएल प्रमुख रंजन कुमार उपस्थित रहे। बीआईएस देहरादून शाखा के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्व मानक दिवस-2025 की थीम सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी-17) दृ लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी है और बीआईएस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हितधारकों को जोड़कर मानकों के महत्व के प्रति जागरूक कर रहा है।
मुख्य अतिथि नरेश बंसल ने कहा कि प्रत्येक उत्पाद मानकों के अनुरूप ही निर्मित होना चाहिए। उद्योग तभी उपभोक्ताओं का विश्वास अर्जित कर पाएंगे और लंबे समय तक प्रतिस्पर्धा में बने रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर कार्य करना होगा। मुख्य अतिथि कल्पना सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि मानक जीवन का आधार हैं। बीआईएस उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि वस्तुएँ खरीदते समय बीआईएस का मानक चिह्न अवश्य देखें और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में सहयोग करें। बीएचईएल प्रमुख रंजन कुमार ने कहा कि बीआईएस का लोगो विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने उद्योगों से आग्रह किया कि अनिवार्य श्रेणी में न आने वाले उत्पादक भी बीआईएस से जुड़ें ताकि उनके उत्पाद वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बन सकें।
इस अवसर पर हरिद्वार जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्टैंडर्ड क्लब के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें मानक गीत, गणेश वंदना, पहाड़ी नृत्य और समूह नृत्य शामिल रहे। कार्यक्रम में मानक संवर्द्धन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मेंटर्स, उद्योगों, ज्वैलर्स तथा रिसोर्स पर्सन्स को सम्मानित भी किया गया। तकनीकी सत्र में हैवेल्स इंडिया लिमिटेड से विकास कपिल, जीनस पावर इनोवेशन से रतनदीप तथा पैनासोनिक के जनरल मैनेजर मनोज हांडे ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उनके उद्योग सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने में योगदान दे रहे हैं।
मानक महोत्सव ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बीआईएस के कार्यों, मानकों के महत्व और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में सामूहिक प्रयासों से अवगत कराया।

news
Share
Share