window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); -ई रक्तकोश में हुआ 42,602 यूनिट रक्त का पंजीकरण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जारी किए गए 7,694 कार्ड | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

-ई रक्तकोश में हुआ 42,602 यूनिट रक्त का पंजीकरण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जारी किए गए 7,694 कार्ड

देहरादून,। 17 सितम्बर से ले कर लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तकए उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रदेश में स्वस्थ नारीसशक्त परिवार अभियान बड़े पैमाने पर संचालित कर रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं  स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के नेतृत्व में यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहींए बल्कि महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए एक संगठित आंदोलन का रूप ले चुका है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उत्तराखण्ड में आयोजित इस महाअभियान ने कम समय में व्यापक उपलब्धियाँ दर्ज की हैं। प्रदेशभर में 17 से 23 सितम्बर 2025 तक कुल 9,112 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इनमें से 249 विशेषता शिविर रहेए अब तक कुल 1,72,551 पुरूष व 2,67,422 महिलाओं ने इन शिविरों का लाभ उठाया। प्रदेशभर में 17 से 23 सितम्बर तक कुल 4,39,973 लाभार्थियों ने इन शिविरों का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार किया गया। 17 सितंबर से 23 सितंबर तक कुल 95,557 पुरूषों व 1ए29ए217 महिलाओं की हाइपरटेंशन जांच जांच की गई। इसके साथ ही 85,643 पुरूषों व 1,24,234 महिलाओं की डायबिटीज जांच की गई। इसके साथ ही 52,491 पुरूषों व 1,54,124 महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग जांच की गई।
17 सितंबर से 23 सितंबर तक कुल 46,523 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचए 13,562 पुरूषों व  61,982 महिलाओं की एनीमिया जांच और 66,194 बच्चों का टीकाकरण किया गया। 30,875 पुरूषों व 45,711 अन्य गंभीर बीमारियों कीए 2269 पुरूषों व 1847 महिलाओं की टीबी जांच और 43 लोगों की सिकल सेल डिज़ीज जांच की गई। विभिन्न कार्यक्रमों में  87,620 पुरूषों व 1,43,282 महिलाओं को परामर्श प्रदान किया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 7,694 कार्ड जारी किए गए और ईदृरक्तकोश में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक कुल 42,602 यूनिट रक्त का पंजीकरण हुआ। केंद्रीय सरकारी संस्थानोंए मेडिकल कॉलेजों और निजी संगठनों के सहयोग से अब तक 10 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गएए जिनमें 2,748 लाभार्थियों को सेवाएँ दी गईं। स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरए एनीमियाए क्षय रोगए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की स्क्रीनिंगए निक्षय मित्र पंजीकरणए निःशुल्क दवा वितरणए पोषण एवं स्वच्छता पर परामर्श महिलाओं व किशोरियों के लिए स्वास्थ्य एवं कौशल जागरूकता सत्रए नेतृत्व और संदेश अभियान की मुख्य गतिविधियाँ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की माताओं और बहनों का स्वास्थ्य सुदृढ़ करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला है। स्वस्थ नार दृसशक्त परिवारष् अभियान के माध्यम से हम इस दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी बताया कि इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को हर गांव और हर घर तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

news
Share
Share