रुद्रप्रयाग,। नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत रुद्रप्रयाग़ पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों के विक्रय व तस्करी पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने को लेकर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रप्रयाग़ पुलिस व प्रशासन स्तर से उप जिलाधिकारी ऊखीमठ व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के नेतृत्व में रांसी और आसपास के क्षेत्र में अवैध भांग की खेती नष्ट किये जाने को लेकर अभियान चलाया गया। इसको लेकर पुलिस व प्रशासन स्तर से टीमें गठित कर संयुक्त कार्यवाही की गयी। करीब 7-8 गांवों में पुलिस स्तर से कार्यवाही की गयी। पुलिस के पास भांग की खेती को लेकर सूचनाएं मिल रही हैं, जिसको लेकर कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। उन्होंने आम जनमानस से अपील कि नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें तथा नशा मुक्ति अभियान में जिला पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
Her khabar sach ke sath

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक