देहरादून,। भारत के सबसे बड़े घरेलू डिजिटल एंटरटेनमेन्ट प्लेटफॉर्म विंज़ो ने यू.एस. में अपने आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की है। यह भारतीय टेक्नोलॉजी एवं गेमिंग इनोवेशन को निर्यात करने, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और प्रतिभा को विश्वस्तरीय यूज़र्स तक पहुंचाने के कंपनी के मिशन में निर्णायक उपलब्धि है। 2023 में ब्राज़ील में सफल प्रवेश के बाद विंज़ो ने यू.एस. में प्रवेश किया है, इसके साथ कंपनी ने दुनिया के चार सबसे बड़े मोबाइल गेमिंग मार्केट्स में से तीन- भारत, ब्राज़ील और यू.एस. में अपने आप को स्थापित कर लिया है, जिसका संयुक्त मार्केट साइज़ 65-70 बिलियन डॉलर है और सालाना 20 मिलियन से अधिक मोबाइल गेम डाउनलोड किए जाते हैं।
भारत की टेक निर्यात की कहानी का विस्तारः उपभोक्ता आधार की दृष्टि से दुनिया के सबसे बड़े मार्केट (भारत) का नेतृत्व करते हुए विंज़ो ने अब राजस्व की दृष्टि से दुनिया के सबसे बड़े गेमिंग मार्केट (यू.एस.) में प्रवेश कर लिया है। भारत दुनिया के गेमिंग मार्केटका मात्र 1 फीसदी हिस्सा बनाता है, इस बीच विंज़ो का इंटरनेशनल विस्तार एक्सपोर्ट्स 2.0 कहानी का प्रतिनिधित्व करता है। भारतीय गेम डेवलपर्स सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक गेम्स बनाकर और ईस्पोर्ट्स के प्रतिस्पर्धी अनुभव को सशक्त बनाकर अब विंज़ो के प्रमाणित प्लग-एंड-लॉन्च डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के ज़रिए सबसे परिवक्व एवं आकर्षक गेमिंग मार्केट्स को एक्सेस कर सकते हैं।
Her khabar sach ke sath

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक