देहरादून,। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा मीडिया ग्रुप के सर्वे मे सीएम पुष्कर धामी को पहली रैंकिंग मिलने को राज्य के लिए गौरव का विषय और जमीनी हकीकत बताया।
भट्ट ने कहा कि जोशीमठ आपदा से लेकर सिलक्यारा अथवा हाल ही मे राज्य मे आये धराली या थराली आपदा मे सीएम धामी ने सुव्यवस्थित और कम समय मे रेस्क्यू अभियान की अगुवाई की है। आपदा से पहले प्रबंधन और अग्रिम पंक्ति मे रहकर वह हर चुनौतियों से निपटने मे अब तक साबित करते रहे हैं। इसके अलावा उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा जनहित मे कई निर्णय देश भर मे मिशाल के तौर पर देखे गए है। उनके कई फैसलो का अन्य राज्यों ने भी अनुसरण किया है।
हर आपदा में धामी का चमत्कारिक नेतृत्व सराहनीयः महेंद्र भट्ट

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक