रुद्रप्रयाग,। भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला प्रभारी एवं दर्जाधारी बलबीर घुनियाल ने कार्यशाला का वृत लेते हुए 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नमो मैराथन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 11 सितंबर से 13 सितंबर तक मंडलों में कार्यशाला का आयोजन होना है तथा 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का प्रथम चरण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, विकसित भारत चलचित्र प्रतियोगिता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का कार्यक्रम तथा 19 एवं 20 सितंबर को जिला स्तर पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा 21 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन कार्यक्रम किया जाना है तथा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम को जिला, मंडल एवं बूथ स्तर पर किया जाना है। कहा कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता एवं खादी वस्तुओं की खरीद के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे।
जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने सभी नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को जिला, मंडल एवं बूथ स्तर पर सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में बजीरा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरुण चमोली, राय सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम कठैत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष व दर्जाधारी विजय कप्रवाण, निवर्तमान जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष शकुंतला जगवाण, दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट, दर्जाधारी ऐश्वर्या रावत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रम कंडारी, अगस्त्यमुनि ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी, ऊखीमठ नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वेश्वरी देवी, अध्यक्ष नगर पंचायत तिलवाड़ा विनीता दैवी, जिला उपाध्यक्ष विनोद देवशाली, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, सविता भंडारी, प्रदीप राणा, सुरेंद्र रावत, ओमप्रकाश बहुगुणा, विकास डिमरी सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Her khabar sach ke sath

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक