देहरादून,। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि गैरसैंण मे आयोजित विस सत्र मे कांग्रेस विधायकों के आचरण पूरी तरह से अशिष्ट और अमर्यादित रहा और यह पूरी तरह से मुद्दों से भागने की कोशिश है। जनता इसे बर्दाश्त नही करेगी।
चौहान ने कहा कि सत्र मे आम जन के मुद्दे होते हैं और उन पर पक्ष तथा विपक्ष चर्चा कर सकारात्मक हल निकालता है, लेकिन कांग्रेस पूर्व की भाँति हंगामा खड़ा कर प्रश्न काल के अवसर को ही गँवा बैठी। उन्होंने कहा कि सरकार से जवाब पाने का रास्ता सदन है और नियमों के तहत ऐसा होता आया है, लेकिन विपक्ष गैरसैंण महज हंगामा खड़ा करने आया और जनता के मुद्दों से उसे कोई सरोकार नही था।
भट्ट ने कहा कि मेज पलटने और माइक तोड़ने से आखिर वह क्या साबित करना चाहता है? पहले निकाय मे मिली असफलता को जब जनता ने दोहराया तो कांग्रेस इस खीज को माइक और मेज पर उतार रही है। यह किसी भी रूप मे स्वीकार्य नही है। हालांकि कांग्रेस का विस मे मेज पलटने का पुराना रिकार्ड है और वह पहले भी ऐसा कर चुकी है। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के बावजूद जब कांग्रेस हार के बहाने तलाश रही है, क्योकि उसे हार बर्दाश्त नही हो पा रही है। यदि चुनाव निष्पक्ष नहीं होते तो देहरादून और बाजपुर में कांग्रेस को जीत कैसे मिली। इसी तरह नैनीताल में भी अध्यक्ष भाजपा और उपाध्यक्ष कांग्रेस का जीता है।
भट्ट ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है, लेकिन हताश और निराश विपक्ष कुछ भी सुनने को तैयार नही है। तमाम विधायक और अधिकारी, सड़क मार्ग बंद होने की परेशानी उठाते हुए भी, यहां पहुंचे हैं। इसलिए सरकार चाहती है कि हर मुद्दे पर बहस हो, लेकिन विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर चर्चा की आड़ में खुद ही सदन के अंदर व्यवस्था तोड़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्र में अनूपुरक बजट के साथ ही कई अहम विधेयक सरकार पेश करने जा रही है। सभी अल्पसंख्यक वर्गों के शिक्षण संस्थानों को लाभ देने के लिए सरकार उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक, 2025, ला रही है। इससे जहां अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों मे शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी, वहीं काम काज में भी पारदर्शिता आएगी। विपक्ष इस पर चर्चा में भाग लेकर अपने सुझाव दे सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आई आपदा के दौरान भी सरकार ने ग्राउंड जीरो पर रहते हुए, राहत एवं बचाव अभियान चलाया। लेकिन जरूरी मुद्दों पर चर्चा से बच रही कांग्रेस अपनी चुनावी हार की खीज उतार रही है जिसे जनता स्वीकार नही करेगी।
Her khabar sach ke sath

More Stories
बद्रीनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी बयान से मुकरे, धीरेंद्र प्रताप का मेरठ द्वारा रद्द
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री