window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सर्च अभियान में एक शव बरामद, आठ अभी भी लापता | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सर्च अभियान में एक शव बरामद, आठ अभी भी लापता

रुद्रप्रयाग,। बद्रीनाथ हाईवे के घोलतीर में हुए टेम्पो ट्रेवलर हादसे में अलकनंदा नदी से एक शव बरामद किया गया। अब लापता यात्रियों की संख्या आठ हो गई है, जबकि आठ घायलों का इलाज चल रहा है। वाहन में चालक सहित बीस लोग सवार थे। बीते बृहस्पतिवार को बद्रीनाथ हाईवे के घोलतीर में मिनी बस हादसा हो गया। मिनी बस राजमार्ग से गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। घटना के पहले दिन जहां दो शव घटना स्थल में मिले तो सायं के समय एक शव धारी देवी मंदिर के पास मिला। ऐसे में पहले दिन तीन लोगों के शव बरामद हो पाए। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएएफ, जल पुलिस के जवानों ने अलकनंदा नदी किनारे सघन खोजबीन अभियान चलाया। सर्च एंड रेस्क्यू के दौरान एक शव बरामद हुआ है, जबकि अभी भी आठ शवों की तलाश की जा रही है।
नौ लापता लोगों की खोजबीन के लिए सभी जवानों के संयुक्त सहयोग से घटनास्थल घोलतीर के साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग के साथ ही श्रीनगर तक अनेक जगहों पर सर्चिंग की गई। अलग-अलग संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग और राफ्ट की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। खोजबीन के दौरान रेस्क्यू टीमों को रतूड़ा क्षेत्र में नदी किनारे एक शव बरामद हुआ। शव को जवानों द्वारा सड़क तक लाया गया, जहां से शव वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान मिले शव की पहचान संजय सोनी, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल राजस्थान उम्र उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई। शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी ने बताया कि अब आठ लापता शवों की लगातार खोजबीन की जा रही है। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि सभी टीमों की मदद से अलकनंदा नदी के सभी संभावित किनारों पर खोजबीन की जा रही है। अभियान लगातार जारी रहेगा। निचले इलाकों को बीते दिन ही सूचना दे दी गई थी कि घोलतीर में बस दुर्घटना हुई है, जिसमें लापता लोगों के पानी में बहकर नीचे आने की संभावना हो सकती है। इसलिए निगरानी रखें। इधर, दुर्घटनास्थल से लेकर श्रीनगर तक के क्षेत्र में विभिन्न प्वाइन्टों पर वॉचरों की नियुक्ति के साथ ही अलकनन्दा नदी में बोट व सोनार की मदद से ढूंढ-खोज का काम जारी है।

news
Share
Share