देहरादून,। कच्ची शराब तस्करी के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने आईडीपीएल के खंण्डर में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 55 लीटर कच्ची शराब, ड्रमों में रखा 100 किलोग्राम लहन बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात आबकारी टीम ऋषिकेश को आईडीपीएल की खंडहर बनी बिल्डिंग के कमरे में कच्ची शराब छिपा कर रखने की सूचना प्राप्त हुई। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने देर रात ही टीम तैयार कर आईडीपीएल की खंडहर बनी बिल्डिंग में छापेमारी शुरू की। छापेमारी में कच्ची शराब जो 20 प्लास्टिक के पाउच में एवं तीन प्लास्टिक की जरीकेन में तैयार कर भरी हुई कुल 55 लीटर बरामद की गई, साथ ही कमरे के साथ में उगी हुई झाड़ियों के नीचे 6 ड्रम जमीन के नीचे गड़ा कर रखे मिले, जिनमें लगभग 100 किग्रा. लहन तैयार की गई थी। जिसको मौके पर नष्ट किया गया है। इस दौरान पकड़े गए आरोपी का नाम गुरदेव सिंह उर्फ छागां पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Her khabar sach ke sath

More Stories
एमडीडीए का अवैध निर्माणों पर सख्त प्रहार, सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तेज
भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का निर्णायक बिगुल
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की