window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); जी.आर.डी. कॉलेज के वार्षिक उत्सव अंतरया का बॉलीवुड सिंगर आकांशा शर्मा की लाइव परफॉरमेंस के साथ समापन | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

जी.आर.डी. कॉलेज के वार्षिक उत्सव अंतरया का बॉलीवुड सिंगर आकांशा शर्मा की लाइव परफॉरमेंस के साथ समापन

देहरादून,। राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून का वार्षिक उत्सव अन्तरया-2025 रविवार को बॉलीवुड सिंगर आकांशा शर्मा की लाइव परफॉरमेंस के साथ संपन्न हुआ। वार्षिक उत्सव के पहले दिन एक ओर छात्र छात्राओं ने नवाचार आधारित प्रोजेक्ट्स एवं मॉडल्स प्रस्तुत किये वही शिक्षा, खेलकूद,एवं सांस्कर्तिक कार्यकर्मो में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले छात्र-छात्राओं तथा सरकारी नौकरी पाने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को सम्मानित किया गया। वही दूसरी और छात्र छात्राओं ने अपने रंगा रंग कार्यकर्मो से सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया।
समारोह के समापन सत्र में फेमस बॉलीवुड सिंगर आकांशा शर्मा एवं डी. जे. हैरी ने थोड़ी फुर्सत, काली एक्टिवा, तेरे संग यारा, जोगी आदि बॉलीवूड गानो पर अपनी लाइव परफॉरमेंस  देकर  छात्र-छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सस्थान के चेयरमैन सरदार राजा सिंह, वाइस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह  डॉली ओबेराय, सुरजीत कौर, सरदार प्रबजी ओबेराय, महा निदेशक डॉ. पंकज चैधरी, सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

news
Share
Share