window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कांग्रेस की रैली अनौचित्यपूर्ण और सनातन विरोधीः भट्ट | T-Bharat
January 30, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कांग्रेस की रैली अनौचित्यपूर्ण और सनातन विरोधीः भट्ट

देहरादून,। भाजपा ने कांग्रेसी रैली की टाइमिंग और औचित्य पर गंभीर सवाल करते हुए इसे सनातन विरोधी फ्लॉप शो करार दिया है।
प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने चारधाम यात्रा आरम्भ होने पर खुशी जताते हुए दावा किया कि विरोधी लाख कोशिश करे, लेकिन पर्यटन का स्वर्णिम युग प्रारंभ हो गया है। उन्होंने प्रदेशवासियों की तरफ से यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों का स्वागत किया है। साथ ही सफल, सुगम और सुरक्षित यात्रा की कामना करते हुए विश्वास दिलाया कि प्रत्येक श्रद्धालु की जिम्मेदारी देवभूमिवासियों के सहयोग से सरकार की है। स्वागत किया है।
वहीं कांग्रेस की रैली पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, देश और प्रदेश आज सुरक्षा और विकास के महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहा है। लेकिन मुख्य विपक्ष कांग्रेस की गैरजिम्मेदार राजनीति समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। आज से राज्य की आर्थिकी की सबसे अहम कड़ी, चार धाम यात्रा शुरू हुई है। यह यात्रा स्थानीय लोगों के व्यवसाय और स्वरोजगार को मजबूती देने का काम करती है। साल दर साल इसकी सफलता दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर देवभूमि को प्रमुखता से स्थापित कर रही है। लेकिन अफसोस, इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश हित में सहयोग करने के बजाय कांग्रेस पार्टी नकारात्मक राजनीति पर कायम है। कांग्रेस को यात्रा की सफलता से अधिक अपने राजनैतिक वजूद को बचाए रखने की है। वे जिन तमाम मुद्दों को संविधान बचाने के नाम पर उठा रहे हैं, उस पर चर्चा करने तक का नैतिक अधिकार कांग्रेस पार्टी को नहीं है। इससे पहले भी उनके तमाम मुद्दों की हवा जनता निकाल चुकी है। जनता इनके नेताओं और उनके विचारों को लगातार नकार रही है। यही वजह है कि न इनकी रैलियों में भीड़ होती है और न ही ये वैचारिक प्रभाव स्थापित कर पाते है।आज की उनकी रैली संख्या और वैचारिक खोखलेपन को पूरी तरह उजागर करती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी सनातन विरोधी है, इसीलिए हमेशा उससे से जुड़े कार्यक्रमों को प्रभावित करने का प्रयास करती रहती है। ये लोग राज्य के देवभूमि स्वरूप के पक्ष में कभी नहीं रहे, यही वजह है कि इस पावन यात्रा की व्यवस्था को खराब करने के उद्देश्य से राजनैतिक कार्यक्रम तैयार करती ही रहती है। इनका एकमात्र मकसद होता है धार्मिक यात्राओं की परम्पराओं और व्यवस्थाओं को लेकर झूठ फैलाया जाए ताकि प्रदेश की छवि खराब हो। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस लाख कोशिश कर ले, मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार जनसहयोग से यात्रा के नए रिकॉर्ड कायम करेगी। हमारी कोशिशों पर जनता ने कांग्रेसी अभियान से अपनी अनुपस्थिति जताकर, अपनी मुहर लगा दी है। इसी कारण जनता ने दूरी बनाना शुरु किया तो इसका असर उसके कार्यक्रमों पर भी पड़ना शुरू हो गया। यही कारण है कि कांग्रेसी रैली संख्या और मुद्दों के लिहाज से पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हुई।

news
Share
Share