window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हरिद्वार का बढ़ा गौरव, बृज प्रकाश गुप्ता को मिली डॉक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि | T-Bharat
April 30, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हरिद्वार का बढ़ा गौरव, बृज प्रकाश गुप्ता को मिली डॉक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि

 हरिद्वार,(अमित कुमार): भेल के सेवानिवृत वरिष्ठ वित्त अधिकारी एवं नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी बृज प्रकाश गुप्ता को बर्लिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ यूएसए की ओर से बिजनेस मैनेजमेंट और सोशल वर्क में डॉक्टरेट की उपाधि गोल्ड मेडल सहित प्रदान की गई है।
भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव सेवा एन सी आर – 1, डॉ गुप्ता को हैवीटेट वर्ल्ड सेंटर नई दिल्ली में *बर्लिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका* (यूएसए) द्वारा प्रदान की गई है।विश्व के अनेक देशों के प्रबुद्ध एवं ख्याति प्राप्त प्रतिनिधियों, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश लोकपाल सिंह, दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एमएल मेहता तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गौतम चौधरी, दो वाइस चांसलर,दिल्ली एंबेसी की हाई कमिश्नर ,परिवहन मंत्री साउथ अफ्रीका,इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया,फिल्म उद्योग सहित अन्य प्रतिनिधियों के कुल पैनल में शामिल 22 सदस्यों ने अपने कर कमलों के द्बारा पीएचडी डिग्री(डॉक्टर ऑफ फिलॉस्पी),गोल्ड मेडल के साथ बिज़नस मैनेजमेंट एंड सोशल वर्क में प्रदान की गई। डॉ गुप्ता को यह उपलब्धि स्थानीय वरिष्ठ नागरिक संगठन, प्रांतीय कन्फेडरेशन ऑफ उत्तराखंड,राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न संगठनों तथा भारत विकास परिषद में 32 वर्ष से अधिक की अवधि में विभिन्न दायित्वों का कुशल निर्वहन करने और अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े रहने एवं प्रबुद्ध ,संस्कारित व प्रतिष्ठित महानुभावों के मार्ग दर्शन के चलते यह सम्मान प्राप्त हुआ है। ऐसा डॉ बृज प्रकाश गुप्ता का मानना है। इससे पूर्व में भी डॉ गुप्ता को उत्तराखण्ड की अनेक संस्थाओं द्बारा सम्मानित किया जा चुका है।

news
Share
Share