window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); चुनावी प्रक्रिया में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिकाः मुख्य चुनाव आयुक्त | T-Bharat
April 22, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

चुनावी प्रक्रिया में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिकाः मुख्य चुनाव आयुक्त

देहरादून,। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को  नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में मीडिया नोडल अधिकारियों, सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों और जिला सूचना अधिकारियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड से उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र, सोशल मीडिया कंसलटेंट प्रियांक मोहन एवं जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार अहमद नदीम ने प्रतिभाग किया।  इस कार्यक्रम का उद्देश्य उभरते मीडिया परिदृश्य में चुनाव अधिकारियों के समन्वय और तैयारी को बढ़ाना है। इसके साथ ही समय-समय पर आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से सक्रिय सूचना प्रसार, गलत सूचनाओं का मुकाबला करने और मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी संचार रणनीति विकसित करना है।
अपने संबोधन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने चुनावी प्रक्रिया में एक प्रमुख हितधारक के रूप में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए, डिजिटल रूप से मध्यस्थता वाली सूचना दुनिया में चुनावी प्रक्रियाओं में मतदाताओं के विश्वास को बनाए रखने में तथ्यात्मक, समय पर और पारदर्शी संचार के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने रेखांकित किया कि मीडिया अधिकारियों को सटीक जानकारी संप्रेषित करने में सक्रिय होना चाहिए और यह सुनिश्चित करने की चुनौती का सामना करना चाहिए कि मतदाताओं को सही ढंग से सूचित किया जाए और तथ्यात्मक आधार के बिना आख्यानों से तथ्यों को समझने के लिए सशक्त बनाया जाए।

news
Share
Share