window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); लाखों की भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया नेपाली युवक | T-Bharat
April 27, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

लाखों की भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया नेपाली युवक

चंपावत,। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाली युवक को 11 लाख रुपये से अधिक की भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा है। खुद को बेंगलुरू में डिलीवरी ब्वाय बताने वाला युवक धनराशि के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। संदिग्ध प्रतीत होने पर एसएसबी ने धनराशि को जब्त करते हुए कस्टम विभाग को सौंप दिया।
बनबसा में नेपाल सीमा पर एसएसबी की 57वीं वाहिनी सुरक्षा पर तैनात रहती है। बुधवार सुबह जांच दल ने भारत से नेपाल जा रहे युवक को जांच के लिए रोका। नेपाल के ग्राम झल्लारी, जिला कंचनपुर निवासी 27 वर्षीय प्रेम सौद पुत्र जीत बहादुर सौद के पास 11 लाख 500 रुपये की नगदी पकड़ी गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बेंगलुरू में डिलीवरी ब्वाय के रूप में काम करता है। छुट्टी पर अपने गांव नेपाल जा रहा है। युवक से भारतीय मुद्रा से जुड़े कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। एसएसबी ने धनराशि कस्टम को सौंप दी।
एसएसबी टीम में एसआइ आरती बुनकर, आरक्षी कृष्ण कुमार, अशोक कुमार शामिल रहे। भारत से नेपाल जाने पर अधिकतर 25 हजार रुपये की नगदी ले जाने की अनुमति है।

news
Share
Share