window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); होली खेलने के बाद गंगा स्नान करने जा रहे लोगों का वाहन पलटा, किशोर की मौत, 5 लोग घायल | T-Bharat
April 16, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

होली खेलने के बाद गंगा स्नान करने जा रहे लोगों का वाहन पलटा, किशोर की मौत, 5 लोग घायल

लक्सर,। होली खेलने के बाद बोलेरो पिकअप में बैठकर गंगा में नहाने के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलट गया। जिसमें बैठे 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामला थाना पथरी अंतर्गत फेरुपुर चौकी के रानीमाजरा गांव का है। हादसे की सूचना से गांव में मातम छाया हुआ है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण के रिश्तेदार होली खेलने के लिए घर पर आए हुए थे। होली खेलने के बाद ग्रामीण रिश्तेदार व अपने परिजनों को लेकर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। वाहन पलटने से हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक रानीमाजरा गांव निवासी मेघराज होली खेलने के बाद अपने परिवार के सदस्य सचिन, उसके 11 वर्षीय बेटा देव, सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश, रविंदर का बेटा सोनू, आशीष गंगा स्नान के लिए बोलेरो पिकअप वाहन से जा रहे थे। तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वाहन मोड पर वाहन को मोड़ते समय संतुलन बिगड़ने से पलट गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पिकअप को सीधा कर सभी लोगों को बाहर निकाला और हादसे की पुलिस को दी। सूचना पर फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सचिन कुमार के 11 वर्षीय पुत्र देव की मौत हो गई। सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश, रविंद्र का 13 वर्षीय बेटा और सोनू उर्फ आशीष घायल हो गए। चिकित्सकों ने घायल मेघराज की पत्नी भूमेश और आदि की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे में 11 वर्षीय देव की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।

news
Share
Share