देहरादून,। पूरे देश के साथ उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को होली खेली गई। शनिवार राज्य के कुमाऊं मंडल में होली मनाई जा रही है। सीएम धामी शुक्रवार शाम अपने घर खटीमा पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अपनी माताजी के पैर झुए और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम धामी ने होली खेली।
सीएम धामी जब अपने खटीमा स्थित पैतृक आवास नगरा तराई जा रहे थे तो रास्ते में लोगों को देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई। इसके बाद वो लोगों से मिले। उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। सीएम धामी ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट भी किया। सीएम धामी ने लिखा आज खटीमा में निजी आवास नगरा तराई जाते समय रास्ते में परिचित माताओं-बहनों का समूह देख गाड़ी रोककर उनसे भेंट की और सभी को रंगों के पावन पर्व होली की शुभकामनाएँ दी। व्यस्त दिनचर्या में जब भी पुराने परिचितों से मिलने का अवसर मिलता है तो मन भावविभोर हो जाता है।
सीएम धामी ने कुमाऊं में शनिवार को मनाई होली

More Stories
सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के प्रबल पक्षधर थे डा. अंबेडकरः राज्यपाल
कबाड़ी की दुकान में जोरदार धमाके से दहला पूरा गांव
रेलवे ट्रेक के समीप नवजात शिशु मिलने से हड़कंप