देहरादून,। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आदि शक्ति दुर्गा मंदिर, ओम सिटी, देहरादून में आयोजित तृतीय फागुन महोत्सव एवं भव्य निशान यात्रा में भाग लिया और यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। यह भव्य शोभायात्रा तिलक रोड से होकर हनुमान चौक, सहारनपुर चौक से गुजरते हुए ओम सिटी मंदिर में सम्पन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ भगवान का जयघोष किया और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना दिया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं और समाज में सद्भाव एवं एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है और यहां की धार्मिक आस्था पूरे देश को प्रेरणा देती है। उन्होंने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और सभी श्रद्धालुओं के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर अक्षत गुप्ता, पंकज गुप्ता, आशुतोष, आशीष, जीतेंद्र, हर्षित, ऋषभ, रोहित, ओम सहित सैकड़ों लोगों कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्य में स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान होगा जल्द लागूः सीएम धामी
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा की
567 डॉक्टर रखेंगे तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य का ख्यालः डॉ. धन सिंह रावत