window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); देहरादून में पांच दिवसीय स्वदेशी महोत्सव का हुआ शुभारंभ, मेयर सौरभ थपलियाल ने किया उद्घाटन | T-Bharat
April 18, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

देहरादून में पांच दिवसीय स्वदेशी महोत्सव का हुआ शुभारंभ, मेयर सौरभ थपलियाल ने किया उद्घाटन

देहरादून,। स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्वदेशी महोत्सव का शुभारंभ हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि सुनील अग्रवाल, साहब सिंह कुमाई, सुरेंद सिंह, विशाल गुप्ता, आधार वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा के हमारे देश को युवाओं की मानसिकता को हमारी स्वदेशी की विचारधारा ने नया मोड़ दिया है। आज हम जितना अपने स्वदेशी कामों को बढ़ावा देंगे उतना हमारा युवा मजबूत होगा। हमें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लोकल फॉर वोकल के साथ उत्पादों को बढ़ावा देना होगा उन्हे अपनाना होगा। हमारे यहां जड़ी बूटियों का अंबार है, कई प्रकार के गोवंश है कई प्रकार के फल फूल की प्रजाति है उन्हे बढ़ना होगा। साथ ही उन्होंने कहा की नगर निगम पूरा सहयोग करेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र संपर्क प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच सुरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वदेशी महोत्सव का ये नौवां वर्ष का कार्यक्रम है।
उमेश कनौजिया ने उपस्थित अतिथियों का अभिवादन स्वागत करते हुए कहा कार्यक्रम पहले स्वदेशी मेले के नाम से जाना जाता था और आज यह स्वदेशी महोत्सव में परिवर्तित हो गया है। स्वदेशी का मतलब अपने देश की माटी से जुड़ा हुआ शब्द जो बोलने में ही अपना लगता है की अपने देश की वस्तुओं का उपयोग करना संस्कारों को और अपने रीति-रिवाज को संजो के रखना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है उन्होंने कहा कि मेले में 5 दिनों तक अनेक तरह के स्टॉल पर स्वदेशी वस्तुओं को आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा इस महोत्सव का मकसद है कि यहां बनी हुई वस्तुओं को आगे लेकर जाना और स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार की स्थापना करना। वहीं कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के पश्चात जुनून डांस अकादमी के बच्चों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही नन्हे बच्चों ने गढ़वाली गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी और उपस्थित दर्शकों की तालियों के साथ वाह वाही बटोरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहब सिंह कुमाई ने की और संचालन प्रवीण पुरोहित के द्वारा किया गया।

news
Share
Share