window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); यूसीसी समान अधिकार और महिलाओं को सुरक्षा कवचः चौहान | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

यूसीसी समान अधिकार और महिलाओं को सुरक्षा कवचः चौहान

देहरादून,। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि यूसीसी प्रदेश मे आम जन और महिलाओं को सुरक्षा देने वाला कानून है और इसे लेकर कांग्रेस कुतर्क कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा कि महिलाओं के साथ फरेव और दूसरे बहाने से कई घटनाएं सामने आई है जिससे उनके रजिस्ट्रेशन के बाद सुरक्षा कवच पहनाने के लिए यह कानून लाया गया है। इससे संस्कृति को कोई नुकसान नही, बल्कि महिलाएं कानूनी रूप से समृद्ध होगी। देश की सर्वाेच्च अदालत भी पहले कई बार यह निर्देश दे चुकी है कि देश मे समान नागरिक सहिंता की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस ने तुष्टिकरण की खातिर इस ओर जानबूझकर नजरे फेर ली।
उन्होंने कहा कि देश मे समान नागरिक कानून को लेकर विरोध के सुर भी कांग्रेस से ही निकाले रहे हैं। चौहान ने कहा कि एक वर्ष की
अवधि उतराखंड मे बिताने वाले पर यह कानून कार्य करेगा, न कि उन्हे स्थायी निवास की सहूलियत दी जा रही है। ड्राफ्ट कमेटी भी इसे स्पष्ट कर चुकी है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को आधिकार संपन्न बनाने को लेकर लाये कानून को संस्कृति के खतरे के रूप मे भ्रम फैला रही है, जबकि सच्चाई यह है कि उसे न संस्कृति से मतलब है और न ही डेमोग्राफी चेंज को लेकर कोई दिक्कत। वह लव जिहाद और लैंड जिहाद के समर्थक के रूप मे सामने आती रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के द्वारा प्रदेश मे सांस्कृतिक सरंक्षण, महिलाओं को स्वरोजगार के संबंध मे कई निर्णय लिए गए। अब उन्हे सुरक्षा कवच देने की बात पर वह दुष्प्रचार कर रही है और जनता उसे इसका जवाब देगी।

news
Share
Share