window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया

देहरादून,। उत्तराखंड 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी कर रहा है, जो राज्य के खेल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड राइफल संघ द्वारा आयोजित मेडल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में हुआ। समारोह में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खण्डूडी भूषण ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने विजेता निशानेबाजों को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही, उन्होंने निशानेबाजी और अन्य खेलों के प्रति खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत की सराहना की।
इस अवसर पर ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा, ष्यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी कर रहा है। यह आयोजन न केवल राज्य की खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा, बल्कि हमारे खिलाड़ियों के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपनी युवा पीढ़ी को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करें और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करें।
इस कार्यक्रम में प्रमुख निशानेबाजों और अन्य खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान आयोजनकर्ताओं ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य में खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि को बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखंड राइफल संघ के पदाधिकारियों ने आयोजन की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन राज्य में खेलों को नई दिशा और गति देंगे।
38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की दिशा में यह कदम एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो राज्य में खेलों के प्रोत्साहन के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर नारायण सिंह राणा अध्यक्ष उत्तराखंड राइफल संघ, सुभाष राणा महासचिव उत्तराखंड राइफल्स संघ, कलिकेश नारायण अध्यक्ष एनआरएआई, जेपी नौटियाल अध्यक्ष पीएसएआई उपस्थित रहे।

news
Share
Share