देहरादून,। पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पससोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा दिनांक 13 से 15 फरवरी तक गुलाबराय क्रीड़ा मैदान रुद्रप्रयाग में पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कैम्प के लिए 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन आनलाइन बुकिंग के लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह में अनलाइन बुकिंग हेतु जारी किये जायेंगे। इस कैम्प में नये एवं पुनर्निगमन श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए आवेदक अधिकृत वेबसाइट होम पेज देखें। आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाईल वैन के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकरजांच हेतु तथा फोटो, उँगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों की सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त लिखित वेबसाइट के होम पेज पर जाकर ‘’आवेदन करने से पहले’’भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज सलाहकार तथा अन्य विभिन्न लिंक का अवलोकन करें।
Her khabar sach ke sath

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक