window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); विधानसभा अध्यक्ष ने बताया देहरादून विधानसभा भवन ई विधानसभा के लिए तैयार | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया देहरादून विधानसभा भवन ई विधानसभा के लिए तैयार

देहरादून,। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि विधानसभा के (दोनों भवन) देहरादून और गैरसैन में पेपरलेस सत्र की कार्यवाही की दिशा में कार्य (ई-नेवा) तीव्र गति से चल रहे हैं। देहरादून विधानसभा में ई-नेवा का कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि हमारे ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैन गैरसैन में कार्य अभी गतिमान है। इस कार्य को 3-4 माह में पूर्ण होने की आशा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की यह सत्र पेपरलेस करने की योजना है जिससे की हम अनगिनत पेपर, संसाधन और पर्यावरण का बचाव करेंगे । जैसा की सर्व विदित है सरकारी कार्यालयों को पेपरलेस बनाने के लिए भारत सरकार के नेवा कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड विधानसभा भवन को पूरी तरह से ई-विधान प्रणाली से लैस किया गया है।
इसके माध्यम से न केवल विधानसभा भवन, बल्कि विधानसभा के सभी अनुभागों को भी डिजिटल रूप में तब्दील किया गया है। ई-विधान प्रणाली के जरिए विधायकों और विधानसभा के कर्मचारियों को डिजिटल माध्यम से कार्यों में सहयोग मिलेगा, जिससे कागज के उपयोग में कमी आएगी और काम की गति में भी सुधार होगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने यह भी बताया कि वह समय-समय पर विधानसभा भवन में हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करती रहती हैं। इस निरीक्षण के माध्यम से उन्हें विधानसभा भवन की कार्यप्रणाली, सुविधाओं और अन्य आवश्यक सुधारों के बारे में जानकारी मिलती है, जिससे कार्यों को बेहतर और सुसंगत तरीके से अंजाम दिया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार, पेपरलेस सिस्टम से न केवल संसदीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि संसाधनों की बचत भी होगी। इसके अलावा, यह कदम उत्तराखंड राज्य में डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

news
Share
Share