हरिद्वार,। दो दिनों से लापता किशोर का शव गन्ने के खेत से बरामद होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है। किशोर के लापता होने परिजनो द्वारा उसके अपहरण की आशंका जताई गयी थी।
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को कलियर निवासी 13 वर्षीय किशोर उवैस दोपहर के समय बकरी चराने के लिए भट्ठे के पास गया था। इस दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया जा रहा है कि किशोर के गले पर रस्सी बंधी हुई हैं। वहीं इस बात का पता तब चला जब आज ग्रामीण अपने गन्ने के खेत में पानी लगा रहा था इस दौरान ग्रामीण को खेत में शव पड़ा हुआ मिला तो ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। किशोर के शव की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा काटा,वही किशोर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं किशोर के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाये हैं।
लापता किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से बरामद

More Stories
एमडीडीए का अवैध निर्माणों पर सख्त प्रहार, सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तेज
भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का निर्णायक बिगुल
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की