window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मेयर बनने का सपना लिए भाजपा नेता ने अपने गुरु को ही लगा दिया चूना | T-Bharat
November 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मेयर बनने का सपना लिए भाजपा नेता ने अपने गुरु को ही लगा दिया चूना

हरिद्वार। भाजपा में मेयर पद के टिकट के लिए ताल ठोक रहे एक हारे हुए पार्षद ने अपने ही गुरु को करोड़ों का चूना लगा दिया। अपने गुरु से करोड़ो रुपये उधार के नाम पर लेकर उसने रकम दोगुनी तिगनी कर ली, मगर अपने गुरु को ठेंगा दिखा दिया। अब चेला अपने गुरु के पैसे वापस नहीं कर रहा है और उनके रुपयों से श्यामपुर क्षेत्र में एक होटल बनाने और सुल्तानपुर क्षेत्र में एक बैंकट हाल बनाने के लिए भागदौड़ कर रहा है।

भाजपा का कनखल निवासी एक नेता पिछले काफी समय से संघ व भाजपा के नेताओं की नजदीकी के जरिये मेयर के टिकट की आस लगाये हुआ है। उसे उम्मीद है कि हरिद्वार नगर निगम की मेयर की सीट ओबीसी कोटे में जा सकती है। इसलिए इस नेता ने अपनी भागदौड़ तेज कर दी है। जानकारी मिली है कि यह नेता कह रहा है कि वह टिकट के लिए 5 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार है। चर्चा ही कि इसी वजह से एक बड़े नेता ने उसे ओबीसी कोटे की सीट होने पर मेयर टिकट दिलवाने का भरोसा दिया है।
यह कनखल निवासी भाजपा नेता वैसे तो सभासद और पार्षदी के चुनाव लड़ कर हार का रिकार्ड बना चुका है।मगर अब उसका सपना शहर का मेयर बनने का है। चर्चा है कि इस नेता ने अपने गुरु को ही टोपी पहना दी है। पता चला है कि इस नेता ने अपने गुरु से काम धंधे में लगाने के नाम पर पिछले 10 सालों में 20 करोड़ रुपये से अधिक ले लिए। उसने गुरु जी के घर में पैठ बनाई, फिर उनके पिता पर अपना भरोसा कायम किया और फिर अपनी साजिश को अंजाम देना शुरू कर दिया। पिता जी से उसने पैसे लेने शुरू किये। चेले को गुरूजी के पिता जी ने अपने पास से और अपने कुछ रिश्तेदारों से उसे पैसे लेकर दिए। उन पैसो से उसने बड़े बड़े ठेके लेने शुरू किये। जानकारी है कि ये करोड़ो के ठेके भी गुरु जी की ही सिफारिश पर ही उसे मिलते रहे। मगर ज़ब चेले ने गुरु जी के पैसो को दुगना तिगना कर लिया और उनका स्टेटस भी बढ़ गया और एक लाख का जूता, दो लाख की घड़ी, हजारों की कीमत की शराब पीना, महंगे ब्रांडेड कपड़े पहनना जैसे शौक लग गए।
मगर ज़ब गुरु के पिता ने चेले से पैसे वापस मांगे तो पहले तो महीनों तक टाल मटोल करता रहा और करीब डेढ़ करोड़ के चेक दे दिए मगर वह चेक भी साल भर से ज्यादा से अभी तक कैश नहीं हो पाए। अब तो उसने गुरु जी के पिता के फ़ोन ही उठाने बंद कर दिए।
उधर चर्चा है कि चेले ने गुरूजी के पैसो को ठिकाने लगाने का खेल शुरू कर दिया है। चेला श्यामपुर क्षेत्र मे 5 से 7 करोड़ रूपये खर्च कर एक शानदार होटल बनाने की योजना पर काम कर रहा है यही नहीं वह लक्सर रोड पर सुल्तानपुर क्षेत्र में एक बैंकट हाल बनाने की योजना को भी अमली जामा पहनाने की फिराक में हैं। इसके लिए उसने उस क्षेत्र के निवासी एक बड़े भाजपा नेता से भी संपर्क कर उनकी ज़मीन देने का आग्रह किया है जिस पर वह बैंकट हाल बना सके। बताया जाता है कि गुरु के पिता और उनकी माता जी करोड़ो रूपये डूब जाने कि आशंका के गम से सदमे में है और एक साल से अधिक समय से बीमार चल रहे है। चेले की नियत में खोट आ गया है और चेला अब करोड़ो की रकम को डकारने की सोच चुका है।

news
Share
Share