window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से हलचल मची, फिर साथ दिखे डिप्टी सीएम अजित पवार और सुप्रिया सुले | T-Bharat
December 3, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से हलचल मची, फिर साथ दिखे डिप्टी सीएम अजित पवार और सुप्रिया सुले

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से हलचल मची है। एक बार फिर पवार परिवार साथ में दिखा है, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं के दौर शुरू हो गए हैं। दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पुणे के बारामती में ‘भाऊ बीज’ (भाई दूज) मनाते हुए साथ दिखे थे।

उपमुख्यमंत्री अजित के घर पवार परिवार का जमावड़ा

बारामती के काटेवाड़ी इलाके में उपमुख्यमंत्री के घर पर पूरा पवार परिवार एकत्र हुआ। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार, उनके बेटे पार्थ पवार और जय पवार के साथ-साथ पवार परिवार के कई और सदस्य इस दिन मिले। हर साल, पवार परिवार के सदस्य दिवाली के दौरान बारामती में भाई दूज मनाने के लिए एक साथ आते हैं।

सुप्रिया सुले ने साझा किया वीडियो

इसको लेकर सुप्रिया सुले ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया और लिखा, “भाऊ बीज एक त्योहार है जो भाइयों और बहनों के बीच के बंधन को मजबूत करता है।”

सुप्रिया बोलीं- भाई से मिलती रहूंगी

बता दें कि हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान जब सुप्रिया सुले से पूछा गया कि क्या पवार परिवार हर साल की तरह दिवाली मनाने के लिए एक साथ मिलेंगे, तो उन्होंने कहा कि पेशेवर जीवन और व्यक्तिगत जीवन दो अलग-अलग चीजें हैं और वे अजित पवार के साथ त्योहार मनाती रहेंगी।

एनडी पाटिल और शरद पवार का दिया उदाहरण

सुप्रिया ने कहा कि हर साल की तरह, हम भाई दूज त्योहार मनाने के लिए अजित पवार के आवास पर एकत्र हुए थे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आप सभी भूल गए हैं कि एनडी पाटिल और शरद पवार के बीच राजनीतिक मतभेद थे, लेकिन एनडी पाटिल की पत्नी शरद पवार की सगी बहन हैं और उनका व्यक्तिगत जीवन अलग है। उनके बीच बहुत मजबूत संबंध हैं, कभी भी किसी के साथ कोई व्यक्तिगत अनबन नहीं हुई।

news
Share
Share