window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल विधानसभा में दिए विवादित बयान पर मांगी माफी | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल विधानसभा में दिए विवादित बयान पर मांगी माफी

पटना।  आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। सदन में आज नीतीश कुमार के विवादित बयान पर जोरदार हंगामे के आसार हैं। इसके अलावा आरक्षण कोटा बढ़ाने वाला बिल भी सदन में पेश किया जाएगा। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। इस दौरान सबसे पहले प्रश्नकाल की शुरुआत होगी।

सीएम नीतीश कुमार ने माफी मांगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल विधानसभा में दिए विवादित बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि हमने महिला उत्थान के लिए इस बात को कही थी। अगर किसी को ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं।

दिल्ली में कोई विकास नहीं हो रहा: ललन सिंह

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि कल बिहार विधानसभा में जनगणना को लेकर जो भी घोषणा की गई, वह न्याय के साथ विकास की दिशा में एक कदम है। बिहार सरकार न्याय को ध्यान में रखते हुए विकास के लिए काम कर रही है। दिल्ली में कोई विकास नहीं हो रहा है।

बिहार में आरक्षण का कुल दायरा अब 𝟕𝟓% होगा: तेजस्वी यादव

कल बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में ऐतिहासिक जाति आधारित सर्वे की आर्थिक-सामाजिक रिपोर्ट पेश करने के दौरान हमारी सरकार ने 𝐒𝐂/𝐒𝐓, 𝐁𝐂/𝐄𝐁𝐂 का आरक्षण बढ़ाकर 𝟔𝟓% करने का ऐलान किया। EWS को 𝟏𝟎% पूर्व से ही मिल रहा है। बिहार में आरक्षण का कुल दायरा अब 𝟕𝟓% होगा। आरक्षण बढ़ाने संबंधित प्रस्ताव को कल ही कैबिनेट से भी मंजूरी दे दी गयी। इससे संबंधित विधेयक 9 नवंबर को पारित कराया जाएगा। अब बिहार में SC का आरक्षण 𝟐𝟎%, ST का 𝟐% तथा BC/EBC का 𝟒𝟑% होगा।

news
Share
Share