नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आज ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। वैभव को फेमा के उल्लंघन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन किया गया था।
हाल ही में ईडी ने राजस्थान के पेपर लीक मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके साथ ही ईडी ने वैभव गहलोत को फेमा मामले में समन जारी किया था।
बता दें कि इससे पहले वैभव को ईडी ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, हालांकि तब वैभव ने पेश होने के लिए और समय मांगा था।
यह है पूरा मामला
दरअसल, वैभव की कंपनी पर शैल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये मॉरीशस भेजने का आरोप है। इसको लेकर भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने ईडी में शिकायत दर्ज की थी। मीणा ने आरोप लगाया था कि वैभव ने मॉरिशस की कंपनी के जरिए एक होटल में निवेश किया है।
More Stories
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने किया किनारा
नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या से निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया
CM केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने पर BJP ने साधा निशाना