नई दिल्ली, शिवसेना उद्धव गुट के अध्यक्ष और सामना अखबार के मुख्य संपादक उद्धव ठाकरे ने आज भाजपा पर हमला बोला है। सामना में छपे संपादकीय में कहा गया कि भाजपा हर तरीके से डरी हुई है।
लेख में कहा गया कि मुंबई समेत 12 महानगरपालिकाओं का चुनाव कब होगा ये अभी तक तय नहीं हुआ, लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं।
उद्धव ठाकरे ने लेख में कहा कि लोकसभा चुनाव इस बार दिसंबर में ही करवाया जा सकता है, ऐसा दावा बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया है। ठाकरे ने ये भी कहा कि ममता का दावा मानें तो भाजपा हार के डर से अभी से चुनाव प्रचार के लिए देशभर के हेलीकॉप्टर बुक कर चुकी है।
विपक्ष को परेशान करना चाहती भाजपा
सामना में कहा गया कि निजी, छोटे विमान, हेलीकॉप्टर्स की बुकिंग करके भाजपा अपने विरोधियों को परेशान करना चाहती है, जो केवल सत्ता का दुरुपयोग है। लेख में भाजपा पर आरोप लगाए गए कि वो भ्रष्टाचार से पैसा इकट्ठा करती है और फिर इससे विरोधियों को हराने में जुट जाती है।
चंद्रयान से प्रचार भी काम नहीं आएगा
सामना में यह भी आरोप लगाया गया कि भाजपा ने ईवीएम भी बुक कर ली है। लेख में कहा गया कि भाजपा चाहे कुछ भी कर ले, वो चाहे चंद्रयान से भी प्रचार कर ले उसे हारना ही है। अखबार में कहा गया कि भाजपा सांसद डी. अरविंद ने कहा है कि ईवीएम का कोई भी बटन दबा लिया जाए, वोट भाजपा के पक्ष में ही जाता है।
I.N.D.I.A गठबंधन ही जीतेगा चुनाव
संपादकीय में कहा गया कि I.N.D.I.A गठबंधन ने साफ तौर पर लोकसभा चुनाव जीतकर देश में सत्ता परिवर्तन करने का बीड़ा उठा लिया है। लेख में कहा गया कि 2024 में बुरा दौर खत्म होगा, क्योंकि मोदी-शाह की कुंडली में राजयोग अब और नहीं बचा है।
More Stories
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने किया किनारा
नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या से निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया
CM केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने पर BJP ने साधा निशाना