window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); जयपुर से मुंबई जा रही चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग; घटना से जुड़े 5 सवाल के जवाब | T-Bharat
November 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

जयपुर से मुंबई जा रही चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग; घटना से जुड़े 5 सवाल के जवाब

नई दिल्ली,  रेलवे में आम लोग की सुरक्षा पर सवाल उठाने वाली एक घटना सामने आई है। जयपुर से मुंबई जा रही एक चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग की गई है। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। मामले में आरोपी आरपीएफ सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कहां और कब की है घटना?

घटना सुबह 6 बजे के करीब की है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन में फायरिंग की घटना महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास की है।

रेलवे के अनुसार, फायरिंग की घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के बी5 कोच में हुई।

किसने की गोलीबारी?

एक आरपीएफ कांस्टेबल ने घटना को अंजाम दिया है। आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने चलती ट्रेन में सबसे पहले अपने सीनियर अफसर एएसआई टीका राम मीना को गोली मारी, फिर 3 अन्य यात्रियों को मौत के घाट उतार दिया।

गोलीबारी करने का क्या था कारण?

रेलवे के अनुसार, आरपीएफ जवान ने गोलीबारी क्यों की इसका पता अभी नहीं चला है। आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है।

रेलवे ने क्या कहा?

पश्चिमी रेलवे ने बताया कि आरपीएफ जवान गोली मारकर भाग गया था। रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को मीरा रोड पर पकड़ा गया। आरोपी के पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

नकारी से पता चलता है कि यह घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के बी5 कोच में हुई। यह पुष्टि की गई है कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई पर गोली चलाई। ट्रेन बोरीवली पहुंच गई है।

news
Share
Share