हरिद्वार आईएससी बोर्ड में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम रविवार की शाम को घोषित हुए। इसमें हरिद्वार शहर से दून कैंब्रिज स्कूल के अभिषेक सोम ने विज्ञान वर्ग में 97.3 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया। स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल के छात्र नमन विश्नोई 95.4 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं दून कैंब्रिज स्कूल की छात्रा संस्कृति देवरानी और मंशा कोहली के साथ स्वामी हरिहरानंद के छात्र देबज्योति मंडल संयुक्त रूप से 93 फीसदी अंक प्राप्त कर हरिद्वार शहर में तीसरे स्थान पर रहे। सभी विद्यार्थियों की सफलता से शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी की लहर है।
छात्र अभिषेक सोम का कहना है कि वह भविष्य में मेडिकल क्षेत्र में जाकर जनता की सेवा करना चाहते है। अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दे रहे है। अभिषेक को छह से सात घंटे पढ़ाई करने के बाद सफलता मिली है। अभिषेक की माता प्रतिभा रानी गृहणी और पिता राकेश कुमार सिंह जॉब करते है। अभिषेक की सफलता से घर में सभी खुश है। उनकी सफलता पर पड़ोसी भी बधाई देने पहुंच रहे है। रविवार को आईसीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों में हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित दून कैंब्रिज स्कूल के छात्र अभिषेक सोम ने विज्ञान वर्ग में 97.3 फीसदी अंक प्राप्त किये। स्कूल के विज्ञान वर्ग की छात्रा संस्कृति देवरानी और कॉमर्स वर्ग की मंशा कोहली संयुक्त रूप से 93 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर और विज्ञान वर्ग की छात्रा श्रेया शर्मा 91.3 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। वहीं छात्र यश पचौरी ने 89 फिसदी, प्रांजल रावत ने 82.5 फीसदी और छात्रा आंशिक कश्यप ने 81 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। दून कैंब्रिज स्कूल से 12वीं परीक्षा में 100 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। स्कूल की प्रधानाचार्य नीरू कश्यप ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद