उत्तरकाशी । राशन गोदाम के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक आमने-सामने आ गए। पूर्ति निरीक्षक ने गोदाम के अभिलेख दिखाने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं गोदामों पर ताले लगा दिए। इस पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने गोदाम को सील कर दिया। वहीं पूर्ति निरीक्षक ने इस कार्रवाई को मानने से इनकार कर दिया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट पूर्ति विभाग के ज्ञानसू गोदाम में निरीक्षण के लिए पहुंची। एआरओ आरती भट्ट का कहना था कि राशन विक्रेताओं ने गोदाम से बिना तोले ही राशन दिए जाने की शिकायत की थी लेकिन वह गोदाम में पहुंची तो वहां तैनात पूर्ति निरीक्षक बिजेंद्र नाथ ने अभिलेख दिखाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जिला पूर्ति अधिकारी ने किसी को भी अभिलेख दिखाने के लिए मना किया है।
एआरओ निरीक्षण के लिए गोदाम में जाने लगी तो पूर्ति निरीक्षक ने ताले लगवा दिए। निरीक्षण की कार्रवाई में सहयोग नहीं मिलने पर एआरओ आरती भट्ट ने गोदामों को सील कर दिया। सील गोदामों को सक्षम अधिकारी के समक्ष ही खोला जाएगा। आरती भट्ट ने कहा कि गोदाम में प्रथम दृष्टया कई अनियमितताएं मिली हैं। गोदाम टक पट्टी नहीं थी। टक पट्टी में राशन विक्रेता को वितरित की गई राशन के तोल व कट्टों का विवरण होता है। गोदाम में रखे राशन के कट्टों पर स्टैक कार्ड नहीं था। स्टैक कार्ड पर एक निश्चित स्थान पर रखे राशन के कट्टों की संख्या लिखी रहती है। नियमानुसार स्टैक कार्ड होना आवश्यक है। जिला पूर्ति अधिकारी ने भी स्टैक कार्ड नहीं लगे होने को अनियमितता माना है। पूर्ति निरीक्षक गोदाम में प्रयोग किए जा रहे बाटों का प्रमाणन अभिलेख भी नहीं दिखा पाए।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद