देहरादून/डोईवाला। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी खैरी डोईवाला एवं नलों वाली माता मंदिर समिति के सहयोग से नलों वाली माता मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों व समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार एवं शोभाकार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर कान्हारवाला के पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी (नन्दू प्रधान) ने छात्र-छात्राओं को पौधारोपण के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर किसी को अपने जन्मदिन व शादी के अवसर पर पौधे लगाने चाहिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू चंदेल ने बच्चों का पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान से जुड़े रहने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रबन्धक ममतोष गैरोला ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा एवं पौधारोपण करने का आह्वान किया। पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर मन्दिर समिति के पुजारी जय प्रकाश, पूरण सिंह प्रधान मन्दिर समिति, बलवीर सिंह विन्दा, सूरज पाल, ओमप्रकाश राधे श्याम, संजीव लोधी, राकेश लोधी, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल पम्मी राज सिंह हरिकिशोर, जसविंदर सिंह डाली लवेश राज सिंह विक्रम सिंह समेत विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद