मॉस्को । रूस अगले महीने से सबसे बड़े युद्ध अभ्यास का आयोजन करेगा। 1980 के दशक के बाद से यह सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास होगा, जिसमें करीब 300,000 सैनिक और 1,000 विमान हिस्सा लेंगे। रूस के रक्षा मंत्री ने बताया कि देश के पूर्वी क्षेत्र में 11 से 15 सितंबर तक वोस्तोक-2018 अभ्यास होगा, जिसमें चीन और मंगोलिया भी हिस्सा लेंगे।
रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने कहा, ‘यह कुछ-कुछ जापाद-81 जैसा ही होगा, बल्कि यह उससे भी बड़ा होगा।’
उन्होंने पूर्वी यूरोप में 1981 में हुए युद्धाभ्यास का उल्लेख करते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि 1,000 से अधिक विमान, तकरीबन 300,000 सैनिक और मध्य एवं पूर्वी सैन्य जिलों के लगभग सभी क्षेत्र इस अभ्यास में शामिल होंगे।
More Stories
चीन में कोविड का कहर, अगले एक महीने में हालात होंगे बेकाबू
चीन ही नहीं अब जापान में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ने लगे, 2 लाख से ज्यादा केस
सिंगापुर को मिली कोरोना के नियमों से आजादी, इजरायल से अमेरिका तक मास्क फ्री