window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज ऋषिकुल जम्बो साइट पर जोर-शोर से लगाने के लिए रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की जनसमाज में जगह- जगह सराहना | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज ऋषिकुल जम्बो साइट पर जोर-शोर से लगाने के लिए रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की जनसमाज में जगह- जगह सराहना

हरिद्वार ,(Amit kumar):जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिंह के मुख्य संयोजन एवं नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल जम्बो साइट पर 15 से अधिक आयु वर्ग, प्रीकॉशन डोज के पात्र लाभार्थियों के साथ-साथ 12 से 14 आयुु वर्ग के लाभार्थियों के लिये भी कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का अभियान विशेष जोर शोर से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ऋषिकुल जम्बो साइट पर 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को को-वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जा रही है तथा 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज को-वैक्सीन अथवा कोविशील्ड भी लगाई जा रही है साथ ही साथ प्रीकोशन डोज (बूस्टर डोज) के पात्र लाभार्थियों को भी को-वैक्सीन अथवा कोविशील्ड लगाई जा रही है एवं 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोरबीवैक्स की प्रथम डोज लगाई जा रही है। आज नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने ऋषिकुल जम्बो साइट पर पहुंचकर अपने पु़त्र सक्षम सिंह को भी कोविड-19 वैक्सीन की कोरबीवैक्स की प्रथम डोज लगवाई तथा ऋषिकुल जम्बो साइट की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेड क्रास सचिव/नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों के अभिभावकों में वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्सुकता थी कि जल्दी से जल्दी उक्त आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगाई जा सके और वे सब भी कोविड-19 बीमारी से स्वयं को सुरक्षित करते हुए अपने अपने स्कूलों में पूर्व की भांति सुचारू रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकें । इसी के तहत मेरा पुत्र भी कोविड-19 की प्रथम डोज लगवाकर उत्साहित होकर स्वयं को कोरोना से सुरक्षित महसूस कर रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक ने सेन्टर पर उपस्थित अन्य अभिभावकों एवं बच्चों से अपील की कि आप सब 12 से 14 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक करते हुए प्रेरित करें कि वे सभी शीघ्रातिशीघ्र कोविड-19 वैक्सीन लगवाएं। रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि ऋषिकुल जम्बो साइट पर 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों के लिये सभी तरह की वैक्सीन सुविधा उपलब्ध है जिस किसी भी लाभार्थी को जो भी वैक्सीन की डोज अभी नहीं लगी है वो किसी भी समय अपनी वैक्सीन की डोज लगवा सकता है साथ ही साथ महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ले0ज0(से0नि0) गुरमीत सिंह के मार्गदर्शन में अस्वस्थय, चलने फिरने में असमर्थ, दिव्यांग अथवा अति वरिष्ठ नागरिक पात्र लाभार्थियों कोे रेड क्रॉस की तरफ से मोबाइल काल पर घर जाकर ही वैक्सीन लगाने का अभियान भी लगातार जारी है उक्त श्रेणी के किसी भी पात्र लाभार्थी को कोविड-19 वैक्सीन लगवानी है तो वह मो0 न0 9837352202/9412999707 पर 24ग् 7 सम्पर्क कर सकता है जिसके उपरांत लाभार्थी को उनकी सुविधानुसार वैक्सीन लगवाकर रजिस्ट्रेशन करने के उपरान्त वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी घर पर ही उपलब्ध करा दिया जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान में समर्पित भावना से उत्कृष्ट कार्य करने के लिये नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी की सम्पूर्ण जन समाज विशेष सराहना कर रहा है ज्ञात हो कि डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में ही ऋषिकुल जम्बो साइट के अन्तर्गत 4 लाख से भी अधिक वैक्सीन लाभार्थियों को लगवाई जा चुकी है जो कि सम्पूर्ण भारत में एक विशेष रिकार्ड है जिसकी उत्तराखण्ड शासन, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, विभिन्न विभागों, जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं एवं समाज के सभी नागरिकों द्वारा लगातार प्रशंसा की जा रही है।

news
Share
Share